CG health mitanin union strike : हड़ताल पर जाएंगी स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाएं , तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा

Date:

CG health mitanin union strike रायपुर : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और कलम बंद आंदोलन की घोषणा की है. नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में प्रदर्शन करेगी. संघ की ओर से बताया गया कि यह आंदोलन रायपुर संभाग की मितानिन 7 अगस्त, दुर्ग संभाग की 8 अगस्त, बिलासपुर संभाग की 9 अगस्त, सरगुजा संभाग की 10 अगस्त और बस्तर संभाग की महिलाएं 11 अगस्त को प्रदर्शन करेंगी.

 

स्वास्थ्य मितानिन संघ की पदाधिकारियों ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को NHM के अंतर्गत लाया जाएगा. लेकिन इसके विपरीत, कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी एक दिल्ली की एनजीओ को सौंप दी गई है. जिससे प्रदेशभर की मितानिनें खुद को ठगा महसूस कर रही हैं. इन्हीं सब मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा

मितानिन संघ ने अपनी 3 प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले 29 जुलाई को भी राजधानी रायपुर में संघ की ओर से जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखी थीं. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई, तो वे कामबंद और कलमबंद आंदोलन की चेतावनी दी.

प्रदेशभर में मितानिनों की संख्या लगभग 72,000 है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाती हैं. लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत मितानिन अब आंदोलन करने जा रही है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...