AIR INDIA PLANE CRASH UPDATE : पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे सवार ! 242 सवारों के साथ लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन क्रैश

AIR INDIA PLANE CRASH UPDATE : Former CM Vijay Rupani was also on board! Air India plane going to London with 242 passengers crashes
अहमदाबाद, 12 जून 2025। AIR INDIA PLANE CRASH UPDATE गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एअर इंडिया का एक बड़ा यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें क्रू मेंबर भी शामिल हैं। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सवार होने की भी पुष्टि हुई है, जिससे हड़कंप मच गया है। हालांकि अब तक उनकी स्थिति को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि प्लेन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह क्रैश हुआ।
हादसे के दृश्य डरावने –
AIR INDIA PLANE CRASH UPDATE क्रैश साइट से उठते काले धुएं ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। चश्मदीदों के अनुसार, प्लेन ने तेज आवाज के साथ आग पकड़ ली और जमीन से टकराते ही विस्फोट हुआ।
रेस्क्यू में जुटी टीमें –
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर रवाना की गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
एयरपोर्ट से हादसे की दूरी –
मेघानीनगर, जहां यह हादसा हुआ, अहमदाबाद एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जांच और प्रशासनिक स्थिति –
AIR INDIA PLANE CRASH UPDATE अभी तक हादसे की वास्तविक वजह सामने नहीं आई है। विमान की उम्र करीब 11 साल बताई जा रही है। DGCA, एयर इंडिया और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की स्थिति –
AIR INDIA PLANE CRASH UPDATE सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस फ्लाइट में बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे। उनकी हालत को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है। सरकार और प्रशासन ने उनके बारे में जानकारी देने से अभी इनकार किया है, लेकिन पुष्टि की है कि वे विमान में सवार थे।