
CG IT RAID BREAKING : After ED, now IT enters, raids on Congress leader Dutendra Mishra’s premises
सरगुजा। CG IT RAID BREAKING सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली में एक युवक ने सोशल मीडिया पर ‘माइ लास्ट डे’ लिखकर पोस्ट किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह परिजनों ने उसका शव फंदे पर झूलता पाया। आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है।
मृतक विद्यासागर बीए अंतिम वर्ष का स्वाध्यायी परीक्षार्थी था और खेती में पिता का सहयोग करता था। रविवार रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए थे। सोमवार सुबह परिजनों ने विद्यासागर को फांसी पर लटका पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
CG IT RAID BREAKING सैड सॉन्ग और फेसबुक पोस्ट से पुलिस को शक –
पुलिस जांच में युवक के मोबाइल पर सैड सॉन्ग बजता मिला और फेसबुक स्टेटस में लिखा था- “माई लास्ट डे, सब कोई पता कर के आ आना। अब तो आ जा यार-सीने से लग जा यार।” पुलिस इस मामले में युवक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
CG IT RAID BREAKING एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा –
“प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।”