SINGER WHEESUNG DEATH : नहीं रहे साउथ कोरियन सिंगर व्हीसुंग, संदिग्ध हालत में मिली लाश

SINGER WHEESUNG DEATH : South Korean singer Wheesung is no more, body found in suspicious condition
सियोल। SINGER WHEESUNG DEATH साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर शोक में डूबी है। मशहूर सिंगर व्हीसुंग का शव 10 मार्च को उनके घर में संदिग्ध हालत में पाया गया। 43 वर्षीय सिंगर की मौत की खबर से फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
SINGER WHEESUNG DEATH सिंगर की एजेंसी ‘ऑस्ट्रिच एंटरटेनमेंट’ ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया –
“हमें आपको यह दिल दहला देने वाली खबर बताते हुए दुख हो रहा है। 10 मार्च को हमारे सिंगर व्हीसुंग हमें छोड़कर चले गए। हमारी कंपनी के कलाकार और अधिकारी मृतक के परिवार के साथ शोक मना रहे हैं। कृपया सिंगर के लिए प्रार्थना करें ताकि वो आराम कर सकें।”
SINGER WHEESUNG DEATH पुलिस जांच में जुटी –
पुलिस का कहना है कि सिंगर की मौत को काफी समय बीत चुका है, ऐसे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी।
SINGER WHEESUNG DEATH 22 दिन पहले एक्ट्रेस किम से रॉन का हुआ था निधन –
व्हीसुंग की मौत से 22 दिन पहले 16 फरवरी को साउथ कोरिया की जानी-मानी एक्ट्रेस किम से रॉन का शव भी उनके घर में मिला था। लगातार दूसरी बड़ी हस्ती के निधन से साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।