chhattisagrhTrending Now

VIDEO : बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल, देखें CCTV फुटेज

बेमेतरा। बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट और उसके बाद बनी स्थिति का आंखों देखा हाल फैक्ट्री के घायल मजदूरों ने बयां किया है. घायल मजदूरों ने बताया कि वे फैक्ट्री की दूसरी यूनिट में काम कर रहे थे. जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ, वहां आठ से ज्यादा लोग काम कर रहे थे, वे लोग मलबे में दफन हो गए होंगे. इस घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें ब्लास्ट और उसके बाद फैली शॉक वेव को देखा जा सकता है.

बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से घायल मजदूरों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों ने बताया कि धमाका इतना भयानक था कि देखते-देखते बिल्डिंग का परखच्चा उड़ गया. हम तुरंत भागे. जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ, वहां आठ से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. शायद ही उनमें से कोई जिंदा बचे होंगे. मजदूरों ने बताया कि बारूद फैक्ट्री में बोरसी, हल्दी, उपरा, फिरदा के लगभग 400 से 500 लोग काम करते हैं. सुबह के वक्त कम लोग थे. फैक्ट्री में किसी प्रकार की सावधानी वहां नहीं बरती जाती थी, कब विस्फोट हो जाएगा कोई पता नहीं था. बहुत डर में हम लोग काम करते थे.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: