CG BREAKING : डिप्टी डायरेक्टर को सौंपी गई ज्वाइंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी, रायपुर के JD को हटाया ..

CG BREAKING: Responsibility of Joint Director handed over to Deputy Director, JD of Raipur removed..
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज दो संयुक्त संचालकों का आदेश जारी किया। इसमें रायपुर के संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे को हटा दिया गया है। वहीं, डीपीआई में डिप्टी डायरेक्टर राकेश पाण्डेय को रायपुर के जेडी का दायित्व सौंपा है।