Trending Nowशहर एवं राज्य

BSP से 16 मैग्नेटिक कॉइल की चोरी, कीमत 32 लाख रूपए

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर स्टोर से मैग्नेटिक कॉइल गायब हो गए. तलाश करने पर प्लांट के अंदर 4 मैग्नेटिक कॉइल मिले लेकिन 12 कॉइल अब भी गायब है. जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. सुबीद कुमार डे भिलाई इस्पात संयंत्र में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच बोरिया गेट स्टोर से 16 मैग्नेटिक कॉइल गायब कर दिए गए हैं. जिसकी कीमत 32 लाख के आसपास है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि बाहर से 23 मैग्नेटिक कॉइल मंगाए गए थे. इसे भंडार गृह नंबर 8 में रखना था, लेकिन भारी होने के वजह से उसे उतारते नहीं बना तो क्रेन की मदद से उठाकर स्टोर नंबर 7 में रखना दिया गया. रात में स्टोर में ताला लगाकर सील किया जाता है.

हैरानी की बात है कि बीएसपी के स्टोर का ताला भी नहीं टूटा है और लाखों रुपये के कॉइल गायब हो गए हैं. जिससे बीएसपी के कर्मचारी की मिलीभगत से ऐसा होने की आशंका जताई जा रही है. भट्ठी टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि अमानत में खयानत के तहत धारा 407 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: