Trending Nowशहर एवं राज्य

कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, दो कार समेत दो चारपहिया और एसी जलकर खाक

रायपुर. रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से बंगले में आग लग गई, जिससे 1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर खाक हो गया.

यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. बता देें कि आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं. उनका परिवार कार को चार्जिंग में लगाकर बाजार गया हुआ था, इस दौरान यह हादसा हो गया.

गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कार को चार्जिंग में लगाकर परिवार के सदस्य मार्केट गए थे. इस दौरान आगजनी की घटना हुई है. दमकल की टीम मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: