Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : दूल्हे के भाई और दोस्त की दर्दनाक मौत, शादी घर में मातम

CG ACCIDENT BREAKING: The painful death of the groom’s brother and friend, mourning in the wedding house

सूरजपुर । गुरुवार को बंजा गांव से बरात में शामिल होकर लौट रही स्कार्पियो एकलव्य विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन में सवार दूल्हे के भाई एवं उसके दोस्त की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार आधा दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कालेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया। घटना से कुरुवां गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया।

घटना जूर-बंजा ग्रामीण मार्ग में एकलव्य विद्यालय बंजा के समीप घटित हुई। बताया गया कि बुधवार को बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरुवां केनापारा से समय लाल रवि के छोटे पुत्र सनी लाल रवि की बरात बंजा गांव के रजौली पारा गई थी। गुरुवार को दिन में विदाई के बाद बराती वाहनों में वापस कुरुवां गांव लौट रहे थे। उसी दौरान बरात में शामिल स्कार्पियो क्रमांक सीजी 29 एसी 5069 अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे जा पलटी। दुर्घटना में दूल्हे के बड़े भाई सोनू रवि पिता समय लाल रवि 31 वर्ष निवासी ग्राम कुरुवां केनापारा एवं दूल्हे के दोस्त ऋषभ सिंह पिता इंद्रभान सिंह 25 वर्ष निवासी कुमदा कालोनी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भ्ार्ती कराया गया।

दुर्घटना में इनको आई चोट –

दुर्घटना में घायल होने वालों में बाबूलाल रवि पिता ज्ञानदास रवि 52 वर्ष, सुरेंद्र रवि पिता सहदेव रवि 26 वर्ष, दूलेश्वर रवि पिता रूपसाय रवि 25 वर्ष, मनोज रवि पिता जगदीश रवि 24 वर्ष, विजय रवि पिता स्वयंबर रवि 19 वर्ष, विनय रवि पिता धर्मेंद्र रवि 19 वर्ष शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दुलेश्वर रवि, सुरेंद्र रवि, बाबूलाल रवि को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कालेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया। शेष घायलों का जिला चिकित्सालय में ही उपचार जारी है। वाहन दुलेश्वर रवि चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: