MURDER BREAKING : दूसरी पत्नी के 12 टुकड़े, इलेक्ट्रिक कटर का किया इस्तेमाल, कई हिस्से गायब

Date:

MURDER BREAKING: 12 pieces of second wife, used electric cutter, many parts missing

झारखंड। नई दिल्ली के ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ के बाद अब झारखंड में भी एक सनकी पति ने अपनी दूसरी पत्नी के 12 टुकड़े करके हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाला मामला झारखंड के साहिबगंज में सामने आया है। यहां बोरियो इलाके में 22 साल की आदिवासी लड़की को कटर से 12 टुकड़ों में काट फेंक दिया गया। इस हत्याकांड को उसके पति दिलदार अंसारी ने अंजाम दिया है। दिलदार ने दो साल पहले महिला से दूसरी शादी की थी।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि महिला का शव शनिवार देर शाम संथाली मोमिन टोला के एक कच्चे घर के पास मिला। उसके आस पास ही उसके शरीर के 12 टुकड़े भी बरामद किए। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों ने महिला के शरीर के टुकड़ों को समेटा और एक स्थान पर रखा। मृत महिला की पहचान गोंडा पहाड़ की रहने वाली रुबिका पहाड़िया (22 साल) के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके पति दिलदार अंसारी (25 साल) ने की है। मृतका आदिम पहाड़िया जनजाति से थी, जबकि आरोपी समुदाय विशेष का है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। रुबिका दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी और रुबिका पिछले कुछ दिनों से लापता थी। उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क किया था।

कुत्ते नोच रहे थे रूबिका के पैर के टुकड़े

यहां मोमिन टोला के लोगों को आंगनवाड़ी भवन के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड दिखाई दिया, जो मांस के टुकड़ों को नोच रहे थे। जब लोगों ने देखा तो पता चला कि मानव शरीर टुकड़े हैं तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि महिला के शव के 12 से ज्यादा टुकड़े मिलने पुलिस का अंदेशा है कि हत्या के बाद डेड बॉडी को इलेक्ट्रिक कटर जैसे किसी धारदार औजार से काटा गया है। पुलिस ने देर रात ही पति को गिरफ्तार कर लिया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related