Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : दलदल में दबा मिला 6वीं की छात्रा का शव, मचा हड़कंप ..

CG CRIME BREAKING: Dead body of 6th class student found buried in swamp, stir ..

रायपुर। छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव मिला है. करीब 3 किलो मीटर दूर धनेली गांव के होटल धनराज के सामने लाश मिली है. हाइवे के दूसरी तरफ स्थित तालाब में डेडबॉडी देख इलाके में सनसनी फैल गई. सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित बंधवा तालाब में सर्वप्रथम मजदूरी करने जा रही महिलाओं ने शव को देखा. सूचना मिलते ही सीएसपी उरला राजीव शर्मा मौका मुआयना करने पहुंचे.

उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतिका के पिता दुलेश्वर साहू ने बताया कि उनकी चार बेटियों में मृतका दूसरे नम्बर की थी. पढ़ने में भी अच्छी थी, कोई टेंशन भी नहीं था. धनेली तो उसका आना जाना भी नहीं था. मंगलवार शाम जब वह किराना सामान लेने गये तभी से छात्रा गायब थी. बुधवार को मृतका के दादाजी के दशगात्र में सभी व्यस्त रहे. बंजारी चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी. गुरुवार को गांव से 3 किलो मीटर दूर तालाब में शव मिला, चूंकि मामला एक नाबालिग छात्रा से संबंधित है. इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी. फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: