Trending Nowदेश दुनिया

राजधानी के रेलवे स्टेशन में वीआईपी पार्किंग के पास लवारिश हालत में मिला 11 जिंदा कारतूस…मचा हड़कंप

नई दिल्लीः केंद्रीय राजधानी के रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक के बाद एक 11 जिंदा कारतूस बरामद किए. बताया जा रहा है कि ये कारतूस पीसीआर स्टाफ को अजमेरी गेट की तरफ आने वाली वीआईपी पार्किंग में मिले। इन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये जिंदा कारतूस यहां तक पहुंचा कैसे. इस बात को लेकर पुलिस हर तरह से जांच कर रही है.

कहा ये भी जा रहा है कि कारतूस देखने में सरकारी लग रहे हैं। हो सकता है कि ये आरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम के हों और किसी दौरान वे छूट गए हों। लेकिन फिलहाल यह जांच का विषय है, जिसकी जांच में पुलिस लग गई है। कारतूस मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आते हुए जांच में जुट गई है।

यात्री के बैग में भी मिले थे कारतूस

महत्वपूर्ण बात यह है की आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 6 कारतूस मिले है यह 6 कारतूस उसके बैग से मिले है सीआईएसएफ के जवानों ने उसको पुलिस हैंडओवर कर दिया पुलिस ने शस्त्र एक्ट के अनुसार मामला दर्ज हो गया है और जांच भी शुरू हो गई है। बतया जा रहा की एक्सरे मशीन में तलशी के समय बैग में कारतूस देखे गए थे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: