Viral Video: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की एक महिला द्वारा तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला की इस गलती की वजह से रेलवे विभाग का काफी ज्यादा परेशानी हुई और कई ट्रेनों को निलंबित किया गया और कई का मार्ग बदला गया।
Viral Video: महिला द्वारा रेलवे ट्रैक पर कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शंकरपल्ली के पास की है। 13 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला KIA सोनेट कार को रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ा रही है।
महिला को कार से निकालने में करना पड़ा संघर्ष
Viral Video: इस मामले से जुड़ा एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय निवासियों, रेलवे कर्मचारियों और पुलिस को महिला को कार से बाहर निकालने के लिए संघर्ष करता देखा जा सकता है। महिला का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ द्वारा उसे कार से बाहर निकाला गया है और उसके हाथ बंधे हैं। वीडियो में महिला हिन्दी में चिल्लाते हुए यह भी कह रही है कि ‘मेरे हाथ खोलो’।
कितनी ट्रेन की गई डायवर्ट?
रेलवे सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन सहित कम से कम 10 से 15 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। पुलिस ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
