रेंगालपाली सभा स्थल का वीडियो, जहां भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंच रहे राहुल गांधी
रायगढ़। मणिपुर से निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। यह यात्रा थोड़ी देर में उड़ीसा से रायगढ़ जिले के सीमा में प्रवेश करेगी। छत्तीसगढ़ और जिले की सीमा में रेंगालपाली बार्डर पर पीसीसी अध्यक्ष यात्रा का ध्वज थामेंगे और छत्तीसगढ़ में यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान बार्डर के पास ही रेंगालपाली गांव में नेशनल हाईवे 49 के किनारे राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे और इसके तुरंत बाद रेंगालपाली से जिंदल एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।वहीं राहुल गांधी दोपहर जिंदल एयरपोर्ट से ही दोपहर 12 बजे चार्टर प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे। इसके बाद 11 फरवरी की सुबह राहुल गांधी फिर रायगढ़ पहुंचेंगे और यात्रा को आगे जारी रखेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारत छोड़ो न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस बेहद उत्साहित है। कांग्रेस ने यात्रा को लेकर खासी तैयारी की है। सभा स्थल को राहुल गांधी के कट आउट बैनर पोस्टर से सजाया गया है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।