Trending Nowशहर एवं राज्य

Video: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , विधायक, अफसरों समेत श्रमिकों ने खाया बोरे बासी, देखिये

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में बोरे बासी खाने के आह्वान के साथ पूरा छत्तीसगढ़ जैसे उमड़ पड़ा है। दुर्ग जिले में आज सुबह से ही बोरे बासी खाने का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया गया। जिससे श्रमिकों के सम्मान में अलग सा माहौल बन गया। चाहे वह दुर्ग-भिलाई हो पूरे जिले में बोरे बासी खाने का अलग माहौल देखने को मिला। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग विधायक अरुण वोरा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ,दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपने परिवार के साथ तो वही दुर्ग जिले के नवपुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बासी भात को बड़े ही चाव से खाया। नेताओं सहित श्रमिकों ने सभी जगह पर बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री के आवाहन को एक आंदोलन का रूप दे दिया है।

छत्तीसगढ़ व्यंजन सहित उसकी पारंपरिक संस्कृति को संजोए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मजदूर वर्ग एवं किसान वर्ग जो अपने कार्य करते वक्त बासी भात कार्यक्षेत्र में खाते हैं उसे बरकरार रखने एवं संस्कृति को सहेजने मजदूर वर्ग द्वारा अपने कार्यस्थल पर जो सुबह सुबह बासी भात एवं जिसके साथ चटनी प्याज हरी मिर्च इत्यादि मिलाकर खाया जाता है। जिसे सेहत से भरपूर व्यंजन भी कहा जाता है। जिससे पेट ठंडा रहता है और संस्कृति को बरकार रखने मुख्यमंत्री की पहल की आज हर जगह तारीफ की जा रही है। मजदूर दिवस पर आज सब बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री द्वारा इस सार्थक पहल के लोग भागीदार बन रहे हैं। देखिए इस खास रिपोर्ट में विभिन्न जगहों से लोगों ने कैसे बोरे बासी खाकर मुख्यमंत्री की अपील को जोरदार समर्थन दिया है

Share This: