Trending Nowशहर एवं राज्य

सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न समस्यों का किया गया निराकरण…

बीजापुर  ।जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वन विभाग के एसडीओ ने वन विभाग के गौठानों की प्रगति से अवगत कराते हुए मोदकपल्लीए ,मुसालूरए ,संकनपल्लीए , मंगलनारए ,आवापल्लीए धरमारम आदि आवर्ती चारागााह के लिए बोर खनन की आवश्यकता से अवगत कराया गया। जिस पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू नेे अध्यक्ष महोदय की अनुमति से क्रेडा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ियों में अंडा आपूर्ति का निरीक्षण करने जिला सीईओ ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने वन विभाग अंतर्गत निकलने वाले टेंडर को स्थानीय अखबारों में प्रसारित करने की बात कही ताकि पढ़े.लिखे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इन्द्रावती रिजर्व टाईगर अंतर्गत नरूवा कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया। मत्स्य पालन विभाग को जनपद पंचायत स्तर पर समूहों को मतस्य पालन का प्रशिक्षण देने निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाास्थ्य अधिकारी आर के सिंह ने जिले में कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्दे नजर पूर्व की गई तैयारी से अवगत कराया गया। कोविड टीकाकरण जिले में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में अपील करने अनुरोध किया। जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप ने कुटरू उपस्वास्थ्य केन्द्र में मेडिसिन की आपुर्ति र्निबाधित करनेके लिए कहा साथ ही ग्राम पंचायत सागमेटा में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की मांग की। जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा ने जनपद पंचायत भोपालपटनम क्षेत्र में हैंडपम्प खराब होने की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया । जिला पंचायत सदस्य संत कुमारी मंडावी ने ग्राम पंचायत जांगला के धान खरीदी केन्द्र में हैंडपम्प की आवश्यकता है। जिला पंचायत सदस्य डी पुष्पाराव ने गंगालूर के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक के दौरान जिला जनपद पंचायत के सदस्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Share This: