Udhampur Encounter: उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह 9 बजे से मुठभेड़ चल रही है। उधमपुर जिले के बसंतगढ़ गांव के सांझी नालाहा इलाके में आंतकियों के देखे जाने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद से सुरक्षाबल आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुबह 9 बजे से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठेभड़ जारी है।
