Trending Nowक्राइम

पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों की हत्या, चार गिरफ्तार

राजनांदगांव : शहर के नंदई चौक में मंगलवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों की हत्या हो गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। आरोपित अज्ञात है। घटना रात करीब दो बजे की आस पास की है। शहर के नंदई इलाके में बुधवार सुबह 6 बजे के करीब दो युवकों की हत्या कर दी गई। एक युवक की लाश चौक के पास पड़ी थी और दूसरा वहीं से कुछ सौ मीटर दूर गंभीर रूप से नाली में पड़ा था। उन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय ने बताया कि दोनों हत्याओं का आपस में लिंक है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

मृतक की पहचान गौरी नगर निवासी 26 वर्षीय कान्हा और नंदई निवासी जीतू साहू के रूप में हुई है। हत्या किसने और क्योंकि अभी स्पष्‍ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

बुधवार सुबह मिली एक लाश और गंभीर युवक के संबंध में सीएसपी गौरव राय ने कहा कि उनकी पहचान गौरी नगर निवासी 24 वर्षीय कान्हा सारथी और नंदई निवासी जितेंद्र साहू (22 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों कोई स्थायी काम नहीं करते थे, रोजी मजदूरी या छोटा-मोटा काम करते थे। उन्होंने कहा कि आज हुई दोनों हत्याओं में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। चूंकि दोनों हत्या एक ही इलाके और समय में हुई, इसलिए जांच की जा रही है कि दोनों की कड़ी एक-दूसरे से जुड़ी हुई तो नहीं है। वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश में दोनों को मारा गया है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: