Trending Nowशहर एवं राज्य

नागपुर में RSS दफ्तर में फहराया गया तिरंगा,

नई दिल्ली: भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार कर्तव्य पथ पर परेड होगी. इससे पहले इस जगह को राजपथ के नाम से जाना जाता था. इस परेड में ‘न्यू इंडिया’ की झलक दिखेगी. इसके साथ ही स्वदेशी सैन्य पराक्रम और नारी शक्ति का प्रदर्शन होगा. राज्यों की झांकियां में सांस्कृतिक विविधता दिखेगी. साथ ही वायुसेना के 50 विमान पराक्रम दिखाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ से राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी. इस बार गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El-Sisi) मुख्य अतिथि होंगे.परेड की शुरुआत 10.30 से होगी. यह करीब 90 मिनट चलेगी. पहली बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड हो रही है. इस बार परेड में 45 हजार लोग शामिल होंगे. करीब 12 हजार पास बाटे गए और करीब 32 हजार ऑनलाइन टिकट हुए हैं. बैठने के लिए अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं. वर्टिकल प्लेटफार्म पर कुर्सियां लगाई गई हैं, ताकि पीछे बैठे लोग भी परेड देख सकेंगे. कोरोना से पहले गणतंत्र दिवस समारोह में करीब सवा लाख लोग शामिल होते थे. परेड में शामिल थलसेना के सारे हथियार स्वदेशी रखे गए हैं.तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.

Share This: