दर्दनाक हादसा, राजधानी में चार-मंजिला होस्टल में लगी आग, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लापता
न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में एक चार मंजिला होस्टल में आग लग गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग लापता हैं।
होस्टल का नाम लोफर्स लॉज होस्टल है, जिसकी कैपेसिटी 92 मेहमानों की है।फायर फाइटर्स ने होस्टल की छत की उतरकर पांच लोगों को रेस्क्यू किया, लेकिन बाकी लोगों तक नहीं पहुंच पाए। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन लोकल मीडिया का कहना है कि आंशका है किसी ने आग जानबूझकर लगाई हो।इस खबर पर अपडेट जारी है।