पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। ये पौधे न सिर्फ आपको खुश करते हैं बल्कि कई प्रकार की मानसिक बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं। ऐसा ही कुछ फूलों के साथ भी है। दरअसल, कुछ फूल मूड बूस्टर की तरह काम करते हैं और मानसिक तनाव में कमी लाते हैं। इसके अलावा इन फूलों का आस-पास रहना एंग्जायटी को दूर कर सकता है। तो, जानते हैं इन फूलों के बारे में।
एंग्जायटी दूर करने के लिए घर में लगाएं ये फूल-Plants help with anxiety in hindi
1. रातरानी-Night Jasmine
रातरानी का फूल, सूरज ढलने के बाद महकना शुरू कर देता है। ऐसे में जब आप इसके पास से गुजरते हैं तो इसकी खुशबू आपको खुश कर सकती है। ये मूड बूस्टर की तरह काम करती है और आपने मन को शांत कर दे सकता है।
2. रजनी गंधा-Rajnigandha
रजनी गंधा का फूल आपकी सेहत के लिहाज से कई प्रकार से फायदेमंद है। इस फूल की खुशबू, आपके दिमाग और ब्रेन सेल्स को शांत करती है। साथ ही इसका आपके आस-पास होना तनाव भी कम करता है। इस प्रकार से ये एंग्जायटी कम करने में मदद कर सकता है।
3.चमेली-Jasmine
चमेली का पेड़ इस लिहाज से भी अपने घर के आस-पास लगाएं ताकि इसकी खुशबू आपके मन को शांत करने के साथ एंग्जायटी दूर करने में मदद करे। इसके अलावा ये आपकी नींद को भी बढ़ावा देने में मददगार है।
4. रोजमेरी-Rosemary
रोजमेरी के बारे में आपने खूब सुना होगा। दरअसल, रोजमेरी की एक खास बात ये है कि ये फूल एंग्जायटी कम करने के साथ मेंटल पॉवर को बढ़ावा देता है। इसके अलावा ये फूल स्ट्रेस कम करने में भी मददगार है और इसलिए सेहत के अनुसार भी इस पेड़ को अपने आस-पास लगाएं।
5. कैमोमाइल-Chamomile
कैमोमाइल को लोग सालों से मेंटल हेल्थ में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। इसकी खास बात ये है कि ये स्ट्रेस कम करने में मददगार है। इसके अलावा इस फूल का अर्क सूंघने से बेहतर नींद आती है और आप रिलैक्स महसूस करते हैं। इस तरह ये फूल मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में मददगार है।