Trending Nowअन्य समाचार

आज का पंचांग, 05 अक्टूबर 2022: जानें शुभ-अशुभ समय और रा​हुकाल

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 05 अक्टूबर दिन बुधवार है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज देशभर में दशहरा का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे विजयादशमी भी कहते हैं. इस दिन शस्त्र पूजा करने की परंपरा है. शाम को सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में रावण के पुतले का दहन किया जाता है. रावण दहन के साथ नवरात्रि में शुरू हुई रामलीलाओें का समापन भी आज हो जाता है. दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं. इस वजह से हर साल रावण का दहन किया जाता है ताकि हम स्वयं सत्य और धर्म के मार्ग पर चलें. गलत और सही के फर्क को समझें. आज के दिन शमी पूजा भी करते हैं. दशहरा वाले दिन मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन
करते हैं. 09 दिन तक पूजा और सेवा के बाद माता दुर्गा को हंसी खुशी विदा करते हैं और उनसे सुखी जीवन का आशीर्वाद मांगते हैं.

आज बुधवार का दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है. आज गणेश जी को लाल फूल, अक्षत्, चंदन, धूप, दीप, गंध, सिंदूर, दूर्वा और मोदक या लड्डू का भोग लगाते हैं. उसके बाद गणेश चालीसा और गणपति मंत्रों को पढ़ते हैं. फिर गणेश जी की आरती उतारते हैं. इससे गणपति बप्पा प्रसन्न होकर सुख और सौभाग्य प्रदान करते हैं. उनकी कृपा से संकट दूर होते हैं और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.

बुधवार को बुध दोष से मुक्ति के लिए भी उपाय करते हैं. आज हरे वस्त्र, हरी सब्जियां, कांसे के बर्तन, हरी मूंग, हरा चारा आदि दान करने से बुध दोष दूर होता है. बुध ग्रह के सही होने से बिजनेस और करियर में सफलता मिलती है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.

05 अक्टूबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल दशमी
आज का करण – गर
आज का नक्षत्र – श्रवण
आज का योग – सुकर्म
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का वार – बुधवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:32:00 AM
सूर्यास्त – 06:23:00 PM
चन्द्रोदय – 15:26:59
चन्द्रास्त – 26:15:00
चन्द्र राशि– मकर

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 11:47:12
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – कोई नहीं

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:45:53 से 12:33:02 तक
कुलिक– 11:45:53 से 12:33:02 तक
कंटक– 16:28:46 से 17:15:55 तक
राहु काल– 12:27 से 13:56 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 07:03:00 से 07:50:09 तक
यमघण्ट– 08:37:18 से 09:24:27 तक
यमगण्ड– 07:44:16 से 09:12:40 तक
गुलिक काल– 13:56 से 15:25 तक

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: