नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को करनी चाहिए – राहुल गांधी

नई दिल्ली। देश के गौरव का प्रतीक बनने जा रहे नए संसद भवन बनकर तैयार है और इसे राष्ट्र को समर्पित करने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 28 मई को विधिवत पूजा अर्चना के बाद इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ही करना चाहिए प्रधानमंत्री को नहीं। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकार उसने उद्घाटन का आग्रह किया था।