सदन में जोर शोर से उठा एकलव्य विद्यालय में भ्रष्टाचार का मामला, मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वाशन, असंतुस्ट विपक्ष ने किया वॉक आउट
रायपुर। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में आदिवासी बच्चों के लिए संचालित एकलव्य विद्यालय में भ्रष्टाचार का मामला आज सदन में जोर शोर से उठा । विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि यहां की गई सरकारी खरीदी में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया। विभागीय मंत्री प्रेमसाय सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा सदन को दिलाने का प्रयास किया लेकिन विपक्ष इसकी घोषणा करने की मांग करते रहे जिसके लिए मंत्री तैयार नहीं हुए । इससे असंतुष्ट होकर भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया ।