सूरत : गुजरात के सूरत में कार चालक को एक बुजुर्ग की मदद करने की बड़ी सजा मिली है. यहां महिधरापुरा इलाके से गुजर रहे एक कार चालक ने बुजुर्ग की दर्द भरी दास्तां सुनकर उसे लिफ्ट दे दी औऱ हनी ट्रैप का शिकार हो गया. बुजुर्ग ने उससे कहा था कि उसका बेटा हॉस्पिटल में एडमिट है और उसे वहां जाना है. इस हनी ट्रैप की वजह से कार चालक को पांच लाख रुपए गंवाने पड़े, लेकिन जब इसके बावजूद पीछा नहीं छूटा तो उसने पुलिस से शिकायत की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो हनी ट्रैप का शिकार हुआ है तो वह पुलिस से शिकायत करे, हम हर संभव मदद करेेंगे.
बुजुर्ग आदमी ने मांगी लिफ्ट
दरअसल यह मामला एक महीने पहले सूरत के महिधरपुरा इलाके का है. पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि 25 अगस्त को एक कार चालक महिधरपुरा इलाके से गुजर रहा था. इसी दौरान एक बुजुर्ग आदमी ने उससे लिफ्ट मांगी, जिस पर उसने कार रोक दी. कार चालक ने देखा कि वह बुजुर्ग रो रहा था. पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसे वहां जाना है. इस पर कार चालक ने बुजुर्ग की मदद के लिए उसे कार में बिठा लिया औऱ बताए पते की तरफ चल दिया.
जान से मारने की धमकी
इस दौरान बुजुर्ग ने मौका देखकर कार चालक को चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी दी. अचानक बुजुर्ग के बदले रूप को देखर कार चालक घबरा गया. इसके बाद बुजुर्ग उसे लेकर सूरत शहर के अडाजन इलाके में मधुबन सर्कल पहुंचा और एक फ्लैट में ले गया. यहां पहले से ही दो पुरुष और 2 महिलाएं मौजूद थीं.
आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी
अब यहां मौजूद एक शख्स ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कार चालक को धमकाकर आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं. इसके बाद बुजुर्ग और उसके गैंग ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए मांगे. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसने डरकर 5 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद उन लोगों ने उसे सूरत की मोती टॉकीज के पास छोड़ दिया. वहीं इस घटना के एक महीने बाद 23 सितंबर को सूरत के अडाजन पुलिस थाने में पीड़ित ने हनी ट्रैप में फंसाए जाने की शिकायत दर्ज करवाई.
क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार
वहीं ट्रैप की शिकायत मिलते ही सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर हनी ट्रैप का शिकार हुआ है तो वह बेझिझक पुलिस से संपर्क कर सकता है, हम पीड़ित की हर संभव मदद करेंगे.