Trending Nowदेश दुनिया

किराए के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मोहल्ले वालों को लगी भनक तो दी दबिश, एक लड़की समेत तीन को रंगे हाथों पकड़ा

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। स्थानीय लोगों के सहयोग से इस रैकेट के संचालक और पटना की एक लड़की समेत तीन को पकड़ा गया, जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला। पहले तो लोगों ने इन सभी की पकड़ पिटाई की, फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद अहियापुर और मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें हिरासत में ले लिया।

मोहल्ले के लोगों ने पकड़ा, फिर की आरोपियों की पिटाई

पूरा मामला अहियापुर थाना इलाके के सर सैयद कालोनी का है। बताया गया कि सर सैयद कॉलनी के एक मकान में मिठनपुरा का शराब धंधेबाज किराये पर कमरा लेकर देह व्यापार रैकेट चला रहा था। मोहल्ले के लोगों को उसकी गतिविधि पर कई दिनों से संदेह हो रहा था। इस बीच सोमवार की देर रात वहां पर कुछ ग्राहक आए। इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ा

हंगामे के चलते बड़ी संख्या में लोग जुट गए और फिर मकान में मौजूद लोगों को पकड़ लिया गया। इसके बाद नाराज लोगों ने उनकी पिटाई भी की। इसी बीच भीड़ में कई ग्राहक वहां से भाग निकले। जब वहां पुलिस पहुंची तो सभी को वहां से बाहर निकाला। मामले में पुलिस ने बताया कि अभी उनसे पूछताछ के बाद सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: