Trending Nowशहर एवं राज्य

IADVL की प्रांतीय शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल, IPS अंकिता शर्मा भी होंगी शामिल

रायपुर । भारतीय चर्म, रतिज कुष्ट रोग संगठन (IADVL) की प्रांतीय शाखा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 22 जनवरी को होटल हयात के वाडरूम में शाम 4 बजे से होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में IPS अंकिता शर्मा और देश के सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश पाई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ निवेदिता राठौड़ और डॉ कर्तव्य कावड़िया के साथ पूरी कार्यकारिणी मंडल शपथ लेगी। इस अवसर पर रायपुर के लगभग 80 चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ पूरे प्रदेश के 150 चर्म रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।

Share This: