Trending Nowशहर एवं राज्य

पिछडा वर्ग व कमजोर वर्ग का सर्वेक्षण प्रारंभ…12 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है सर्वेक्षण

संजय महिलांग संवाददाता नवागढ़

नवागढ. नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्वेक्षण प्रारंभ हो गया है.नगर पंचायत नवागढ़ में भी यह कार्य प्रारंभ हो चुका है.
जानकारी देते हुए नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने बताया, कि अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के संरक्षण का कार्य 1 सितंबर 2021 से प्रारंभ हो चुका है , जो कि 12 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण किया जाना है.  यादव ने बताया , कि सर्वेक्षण के लिए नगर पंचायत नवागढ़ अंतर्गत कुल 16 लोगों की टीम कार्य कर रही है , जिसमें नोडल अधिकारी सीएमओ डी एल बर्मन हैं, उनके साथ 3 सुपरवाइजर बनाए गए हैं , जिन्हें 5 – 5 वार्ड देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रत्येक सुपरवाइजर के साथ 4 – 4 सहायक कर्मचारी दिए गए हैं, जो डोर टू डोर जाकर सर्वेक्षण कार्य कर रहे हैं. सुपरवाइजर विवेक रंजन तिर्की के साथ उनके सहायक के रूप में अरुण सिन्हा, संजय यादव ,जीतराम यादव ,व विनोद तंबोली हैं, जो वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 5 तक सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं. सुपरवाइजर लेखापाल मुकेश तिवारी के साथ विश्वजीत हिरवानी, रामकुमार यादव, मिलन राम यादव, संतराम कुर्रे हैं, जो कि वार्ड क्रमांक 6 से वार्ड क्रमांक 10 तक का सर्वेक्षण कार्य देख रहे हैं .सुपरवाइजर सहायक ग्रेड 3 महितोश शर्मा के साथ सहायक के रूप में भीखम वर्मा, अभिषेक दीवान, देवचरण टंडन, व राजेंद्र चतुर्वेदी हैं , जो कि वार्ड क्रमांक 11 से वार्ड क्रमांक 15 तक का सर्वेक्षण कार्य देख रहे हैं.

नवागढ की जनसंख्या

यादव ने बताया ,कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत नवागढ़ की कुल जनसंख्या 10541 है, जिनमे 5300 पुरुष वह 5241 महिलाएं हैं .नगर पंचायत चुनाव के पूर्व नगर पंचायत के पूरे 15 वार्डों में अनुसूचित जाति वर्ग व अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या का सर्वेक्षण किया जा चुका है ,जिसके अनुसार नगर पंचायत नवागढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग की संख्या 2846 व अनुसूचित जनजाति वर्ग की संख्या 369 है.

वेब पोर्टल मार्गदर्शिका

वेब पोर्टल से भी यूजर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, इसके लिए यूजर को https://cgqdc.in ओपन करना होगा, पोर्टल ओपन करने के पश्चात यूजर आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर से लाग इन कर आवश्यक जानकारी देते हुए फार्म भर सकते हैं.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: