CG NAXAL ENCOUNTER BREAKING : Naxal encounter in Sukma, 3 Naxals killed, DRG operation continues…
रायपुर। सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा मार्ग के घने जंगलों में आज सुबह डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं।
मुठभेड़ का सिलसिला जारी
सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी रखी है। डीआरजी जवान इलाके में नक्सल गतिविधियों की सूचना पर सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षा और निगरानी
सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार मोर्चे पर मौजूद जवानों से संपर्क बनाए हुए हैं और ऑपरेशन की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
