SUICIDE NEWS : 3 सगी बहनों ने लगाई फांसी, सोनू, सावित्री और ललिता ने इस वजह से दी जान …

Date:

SUICIDE NEWS: 3 real sisters hanged, Sonu, Savitri and Lalita gave their lives because of this…

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के कोटाघाट गांव में तीन सगी बहनों ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. तीनों बहनों के नाम सोनू, सावित्री और ललिता बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर जावर थाना प्रभारी शिव राम जाट ने बताया कि डायल 100 को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि कोटाघाट गांव में एक ही परिवार की सगी बहनों ने पेड़ से फांंसी लगाकर जान दे दी है. सूचना मिलते ही जावर थाना की पुलिस के साथ-साथ पिपलोद पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब तक परिवार के लोगों ने तीनों बहनों के शव को पेड़ से उतार लिया था. इसके बाद पुलिस ने इस घटना को लेकर अपनी जांच शुरू की.

परिवार के लोगों ने बताया कि तीनों बहनों ने घर के पीछे के हिस्से में नीम के पेड़ से लटककर जान दे दी. आखिर किन कारणों से उन्होंने आत्महत्या जैसी बड़ी घटना वाला कदम उठाया है, इसकी जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है. परिवारवालों ने बताया कि न तो कोई उन्हें डांट फटकार लगाई गई थी और न ही परिवार में कोई आर्थिक संकट था.

पुलिस कर रही मामले की जांच –

परिवार के लोगों ने बताया कि आठ भाई-बहनों का पूरा परिवार है. दो बहनों की शादी हो चुकी थी. तीन मृतक बहनों में सोनू सबसे बड़ी थी जो मोटरसाइकिल भी चलाया करती थी. मंगलवार को तीनों बहनें मोटरसाइकिल में बैठकर बाजार गई थीं और नई रस्सी भी खरीद कर लाई थीं. परिवारवालों ने जब इसका कारण पूछा तो उन्होंने कारण बताने से इनकार कर दिया था. मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सभी बहनें सोने के लिए चली गईं.

जब रात को मां ने तीनों बहनों को बेड पर नहीं देखा तो ढूंढने के लिए निकलींं. घर के पिछवाड़े नीम के पेड़ पर ही तीनों बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले. इसके बाद परिवारवालों ने शोर मचाना शुरू किया. मौके पर गांववाले इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. तीनों बहनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया गया. फिलहाल मामले की जावर पुलिस जांच कर रही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह का इस्तीफा,  कानूनी गलियारों में चर्चा तेज…

BREAKING NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर...

सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाना पड़ा भारी, 66 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

रायपुर। सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाने, केक काटकर यातायात...

CG HIGH COURT: स्वास्थ्य केंद्र में रातभर रखा गया शव … हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

CG HIGH COURT: बिलासपुर। जिले के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य...