STOCK MARKET : शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद जबरदस्त उछाल, फार्मा स्टॉक्स ने दिखाई ताकत

Date:

STOCK MARKET: After three days of decline, the stock market saw a huge jump, pharma stocks showed strength

नई दिल्ली। तीन दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में खुले और शुरुआती कारोबार में तेज़ी के साथ दौड़ लगाई। इस उछाल में फार्मा, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने खास योगदान दिया।

सेंसेक्स-निफ्टी की मजबूत शुरुआत

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 81,327.61 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 516 अंकों की छलांग लगाते हुए 81,698 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 24,744.25 पर खुलने के बाद 150 अंक चढ़कर24,834 पर ट्रेड करता दिखा।

इन शेयरों ने दी बाजार को मजबूती

बाजार में यह तेजी मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आई है। कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया, जिनमें शामिल हैं

Sunpharma – 2.30% की तेजी

Mahindra & Mahindra – 1.50%

HDFC Bank – 1.40%

Tata Motors – 1.25%

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उछाल

Glaxo – 7.04%

Gland Pharma – 4.27%

Torrent Pharma – 2.71%

HLE Glascote – 10.13%

Banco India – 7.50%

BMW – 5.35%

फार्मा शेयरों का जलवा

फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Emcure Pharma – 2.21%

Alkem – 2.10%

Ajanta Pharma – 2.19%

Lupin – 2.08%

Aurobindo Pharma – 1.90%

बीते दिन निवेशकों को हुआ था भारी नुकसान

मंगलवार को बाजार में जबरदस्त गिरावट आई थी। सेंसेक्स 872 अंक और निफ्टी 261 अंक लुढ़क गया था। बीएसई का मार्केट कैप 443.67 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 438.03 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों को लगभग 5.64 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

इस गिरावट को कुछ निवेशक भारत में Covid-19 की संभावित वापसी से जोड़कर भी देख रहे हैं, हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...