पटाखे बैन पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या कहा उन्होंने
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां दिल्ली के 64000 सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में लगे पटाखा बैन पर जो सवाल उठ रहे हैं उनका भी जवाब दिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटाखा बैन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह तो सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट सभी ने कहा है कि दीपावली रोशनी का त्योहार है, खुशियों का त्योहार है न कि पटाखों का।
‘हम अपने ऊपर एहसान कर रहे हैं’
प्रदूषण के मद्देनजर हमें दीये जलाकर मोमबत्ती जलाकर हम अपना त्योहार मनाएं। पटाखे नहीं जलाने चाहिए, पटाखों से प्रदूषण होता है। केजरीवाल ने आगे कहा कि पटाखे न जलाकर ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं। हम अपने ऊपर ही एहसान कर रहे हैं। प्रदूषण होगा तो हम ही उससे भुगतेंगे, हमारे छोटे-छोटे बच्चे भुगतेंगे। इसमें कोई हिंदू-मुसलमान और कोई धर्म की बात नहीं है, सबकी सांसें जरूरी हैं।