Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

STATEMENT BREAKING : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनने पर कुमारी शैलजा ने पुनिया को लेकर दिया बड़ा बयान …

STATEMENT BREAKING: Kumari Selja made a big statement about Punia on becoming Chhattisgarh Congress in-charge …

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा ने आज राजधानी दिल्ली में मीडिया से बात की। कुमारी शैलजा ने कहा कि, पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया जाना बड़ी जिम्मेदारी है, और वे जिम्मेदारी के साथ इस काम को निभाएंगीं। प्रभारी का काम होता है हाईकमान और राज्य कांग्रेस पार्टी के बीच में सामंजस्य बैठाया जाए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, वहां अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस बार और मजबूती के साथ सरकार बने यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। शैलजा ने कहा कि, हर कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी और हाईकमान के प्रति समर्पित है। प्लेनरी सेशन भी रायपुर में होता हुआ नजर आएगा उसको लेकर भी कार्य किया जाएगा।

गुटबाजी की बात केवल मीडिया की उपज –

कुमारी शैलजा ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बड़े नेता होने से मीडिया में यह बन जाता है कि गुटबाजी हावी है, लेकिन सभी लोग कांग्रेस के लिए काम करते हैं। छत्तीसगढ़ में सभी लोगों ने मिलकर कार्य किया है और जीत हासिल की है। मिशन रिपीट भी करेंगे और मजबूती के साथ सरकार भी बनाएंगे। कुमारी शैलजा ने कहा कि, आने वाले समय में वे छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगी।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: