SONAM RAJ PHOTO : सोनम और राज की साथ वाली फोटो आई सामने, हत्या से पहले बिताया था वक्त – आमना-सामना में सोनम ने कबूला जुर्म

SONAM RAJ PHOTO : Sonam and Raj’s photo surfaced, they spent time together before the murder – Sonam confessed the crime in a face-to-face meeting
इंदौर/शिलांग। SONAM RAJ PHOTO सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यह वही सोनम है, जिस पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। अब तक सोनम और राज के रिश्तों को लेकर जो बातें सामने आ रही थीं, उन्हें यह तस्वीर पूरी तरह झूठा साबित करती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह फोटो हत्या से ठीक पहले की है, जो संभवतः इंदौर में किसी किराए के फ्लैट में ली गई है। जांच में खुलासा हुआ है कि वारदात से पहले सोनम और राज ने इंदौर में एक साथ समय बिताया था।
सोनम ने कर लिया जुर्म कबूल
SONAM RAJ PHOTO मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच टीम ने जब सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, तब पुलिस के पास मौजूद सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई।
शिलांग पुलिस ने सोनम को सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसमें वह हत्या के बाद आरोपियों से मिलते दिख रही थी। इसके अलावा घटनास्थल से मिली सोनम की शर्ट की फोटो भी सामने रखी गई। इन सबूतों के सामने आने के बाद सोनम ने एसआईटी के सामने कबूल किया कि उसी ने राजा की हत्या करवाई थी।
गोविंद रघुवंशी बोले – जिसने मारा है, उसे फांसी हो
इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंचे सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने मीडिया के सामने साफ कहा – “जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि उन्हें सोनम की साजिश की कोई जानकारी नहीं थी।
गोविंद ने बताया कि गाजीपुर में सोनम से उनकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हुई थी और उस दौरान सोनम ने कोई भी अपराध स्वीकार नहीं किया।
राज को बताया कर्मचारी, राखी बांधती थी सोनम
SONAM RAJ PHOTO गोविंद ने राज कुशवाहा के साथ सोनम के संबंधों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि – “राज हमारे यहां कर्मचारी था। सोनम उसे राखी बांधती थी। उसके साथ अफेयर जैसी कोई बात नहीं थी।”
जल्दी शादी का कारण बताया मुहूर्त
सोनम की शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद ने सफाई दी कि शादी में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की गई, बल्कि यह निर्णय पंडित द्वारा निकाले गए मुहूर्त के आधार पर लिया गया था।
राजा के भाई ने किया गोविंद का बचाव
SONAM RAJ PHOTO वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी कहा कि गोविंद इस साजिश से पूरी तरह अनजान था। विपिन बोले – “हमने उससे खुलकर बात की, और वह बिल्कुल साफ-सुथरा नजर आया। हम उसके साथ हैं।”