“नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर लग रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। इमरान खान जिंदा हैं और उन्हें अपनी बहन डॉ. उज्मा खान से मिलने की इजाजत मिल गई। अनुमति मिलते ही उज्मा ने जेल में जाकर इमरान खान से मुलाकात की। इसके बाद बाहर निकलकर उज्मा ने इमरान का हेल्थ अपडेट दिया।
उज्मा ने कहा कि इमरान खान स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इमरान खान इस वक्त रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इमरान को 2022 में चुनावों में हार मिली थी और अगस्त 2023 में उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया था।
हत्या के लग रहे थे कयास
बीते कुछ दिनों इमरान खान की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इस वजह ये थी कि लगातार 25 दिनों तक इमरान खान दिखाई नहीं दिए थे। अटकलें तब बढ़ गईं, जब उनकी तीन बहनों नोरीन नियाजी, अलीमा खान और उजमा खान ने दावा किया था कि इमरान से मिलने के लिए कहने पर उन पर हमला कर दिया गया।
उधर इमरान की पार्टी के समर्थकों ने आदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया। इसके चलते पाक सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी। 1 दिसंबर को कर्फ्यू का आदेश जारी करते हुए रावलपिंडी प्रशासन ने कहा कि यह फैसला सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के मद्देनजर लिया जा रहा है। इसके पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर खुर्रम जीशान ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान सरकार इमरान खान पर देश छोड़ने का दबाव बना रही है और इसी कारण उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
