Trending Nowशहर एवं राज्य

जीरम नक्सली हमले में आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई, NIA और राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार पर हो सकती है बहस

बिलासपुर। जीरम घाटी हत्याकांड में दरभा थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी। इस दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) व राज्य शासन के क्षेत्राधिकार पर बहस हो सकती है। जीरम कांड में दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एनआइए ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की है। दरभा थाने में दर्ज रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एनआइए ने अपनी विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इस फैसले के खिलाफ एनआइए ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपील प्रस्तुत की है।

Share This: