गोलीकांड, युवती ने नहीं दिया मोबाइल तो बदमाशों ने मारी गोली, फिर मोबाइल छीनकर हुए फरार
रायपुर। शहर में लड़की पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। रायपुर के महावीर नगर इलाके की रहने वाली रितिका इसरानी अपनी सहेली के साथ डिनर करने रेस्टोरेंट की तरफ जा रही थी। बीडब्ल्यू कैनियन के पास पड़ने वाली खाली सड़क पर पहले से दो बदमाश युवक अपनी बाइक पार्क करके खड़े हुए थे।
युवती को देखकर बदमाश उसके तरफ आए. उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे।
रितिका ने अपना मोबाइल उन्हें नहीं दिया तो एक युवक ने कट्टे से गोली चला दी। गोली रितिका के हाथ को छूते हुए निकल गई। घायल होकर रितिका वहां गिर पड़ी। इस बीच मोबाइल और युवती का इयर फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। घायल रितिका को इलाज के लिए वी केयर अस्पताल भेजा गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।