रायपुर। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में अहिवारा से अमरदास नवरंगे, राजनांदगांव-माखन य़ादव,पंडरिया-नरेंद्र तिवारी,डोंगरगांव-सुमीत बंजारे,विंद्रानवागढ़-धरम कंवर,राजिम-वैस राठौड़,डोंगरगढ़ -नितिन कुमार भांडेकर,बेलतरा-बाबा पवार,कसडोल -कृष्ण कुमार यदु, बलौदाबाजार-इंद्रजीत साहू, राय़पुर प. -हिमांशु शमा, रायपुर उत्तर -संजय नाग,धरसीवां -अशोक लहरे,कोंडागांव-घनश्याम मरकाम,जैजैपुर-प्रेमशंकर महिलांगे, जगदलपुर -देवनाथ कश्यप, अंबिकापुर-आरके शुक्ला,खल्लारी -रमेश डहरिया,अकलतरा-उमेश्वरी कश्यप,बसना -दिनेश सेठ-सेवक दास के नामों की घोषणा की है। आगामी विधानसभा में शिवसेना 90 सीटों पर हाथ आजमाएगी।