अब बस्तर के जंगलों में माओवादियों से पुलिस की बस्तर फाइटर्स टीम लेगी लोहा, 2800 जवान छह जिलों में होंगे तैनात

रायपुर : अब बस्तर के जंगलों में माओवादियों से पुलिस की बस्तर फाइटर्स टीम लोहा लेगी। इसके लिए बस्तर संभाग के सातों जिलों में बस्तर फाइटर्स नाम से स्पेशल टीम बनाई जाएगी। इसमें नए जवानों को भर्ती किया जाएगा और उन्हें जंगलवार से लेकर तमाम आधुनिक ट्रेनिंग देकर बस्तर के जंगलों में उतारा जाएगा। बस्तर फाइटर्स स्पेशल टीम बनाने शासन ने हरी झंडी दी है। जल्द ही नई बस्तर फाइटर्स टीम के लिए 2800 जवानों की भर्ती की जाएगी। दरअसल, बस्तर के जंगलों से परिचितों को पुलिस में भर्ती कर माओवादियों से मोर्चा संभालने के लिए तैनात करने पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके बाद उपसचिव गृह विभाग द्वारा बस्तर फाइटर्स टीम बनाने आदेश जारी किया है। अब पुलिस मुख्यालय में इसे लेकर होमवर्क शुरु हो गया है।
ऑपरेशन में स्थानीय युवाओं से मिलेगी मदद
अफसरों के मुताबिक बस्तर संभाग के सातों जिलों में अधिकांश हिस्से में जंगल, नदी और पहाड़ है। दूसरे जिलों से पुलिस जवानों को वहां ऑपरेशन चलाने के लिए जगहों से परिचित होना पड़ता है। इसे समझने में जवानों को समय लगता है, जिसका फायदा माओवादी उठाते हैं। बस्तर फाइटर्स टीम में अधिकांश लोकल युवाओं को फोर्स में भर्ती किया जाएगा, जिससे माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में स्पेशल टीम को आसानी होगी। भाषा की दिक्कत समाप्त होगी और बेसिक पुलिसिंग को मजबूती मिलेगी।
डीएसपी के नेतृत्व में रहेगी टीम
अफसरों के मुताबिक बस्तर फाइटर्स स्पेशल टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अफसर द्वारा की जाएगी। प्रत्येक स्पेशल टीम में एक डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर, 11 एएसआई, 75 हेड कांस्टेबल और 300 जवानों को रखा जाएगा। यानि 7 जिलों में 7 डीएसपी, 35 इंस्पेक्टर, 56 एसआई, 77 एएसआई, 525 हेड कांस्टेबल और 2100 पुलिस जवान तैनात होंगे।
2800 जवानों की होगी तैनाती
अफसरों के मुताबिक बस्तर संभाग के जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव में बस्तर फाइटर्स स्पेशल टीम तैनात की जाएगी। प्रत्येक जिले में करीब 400 पुलिस अफसर और जवानों को तैनात किया जाएगा, यानि बस्तर संभाग के 7 जिलों में करीब 2800 जवानों की तैनाती की जाएगी। जल्द होगी भर्ती बस्तर संभाग में बस्तर फाइटर्स नाम से स्पेशल टीम बनाई जाएगी। इसके लिए शासन से अनुमति मिली है। जल्द ही भर्ती शुरु की जाएगी। -पी. सुंदरराज, आईजी, बस्तर रेंज