chhattisagrhशहर एवं राज्य

School Timings Changed : फिर बदल गया सरकारी और निजी स्कूलों का समय, जानिए कितने से कितने बजे लगेगी क्लासेस

School Timings Changed : बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ( DPI ) ने सरकारी और अशासकीय स्कूलों के समय मे परिवर्तन किया है। आदेश के मुताबिक कक्षाएं 2 शिफ्ट में लगेगी जहां एक पाली में संचालित प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकेंडरी कक्षाएं 7 से 11 बजे तक लगेगी। दो पालियों में संचालित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक कक्षाएं 7 से 11 और हायर सेकेंडरी शालाएं 11 से तीन बजे तक संचालित होगी। ये आदेश 4 अप्रैल से मान्य होगा।

School Timings Changed : फिर बदल गया सरकारी और निजी स्कूलों का समय, जानिए कितने से कितने बजे लगेगी क्लासेस

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: