chhattisagrhTrending Now

आदिवासी युवती से दुष्कर्म मामला : पीड़िता का अपहरण कर तीनों आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम, पढ़े चौंकाने वाले खुलासे…

कवर्धा। आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कवर्धा पुलिस ने 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी मोहम्मद सरफराज, नसीम अहमद और जितेंद्र खरे कवर्धा के ही रहने वाले आदतन अपराधी हैं. गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ले जाकर सीन को रीक्रिएट किया.

 

आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोरियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिन्होंने पहले बाइक के जरिए पीड़िता का अपहरण कर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने सिलोशन ट्यूब का नशा किया था.

बता दें कि पूरा मामला 24 सितंबर रात का है, अपने परिचित के घर ठहरी पीड़िता रात करीबन दो बजे विवाद के बाद घर से निकलकर बस स्टैंड की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके (अटल आवास के पीछे) ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपियों ने किसी न बताने की धमकी देकर पीड़िता को बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था.

 

उधर घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया. कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. घटना को लेकर बढ़ रहे जनाक्रोश और चौतरफा दबाव के बीच कवर्धा पुलिस ने 36 घंटों के भीतर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई. पुख्ता जांच के लिए आरोपियों को मौके पर ले जाकर सुबह रीक्रिएट भी किया गया था.

Share This: