Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR VIDEO : ‘पुलिस हमारी बाप है गुंडागर्दी पाप है’ रायपुर पुलिस ने गुंडों का निकाला जुलूस

RAIPUR VIDEO: ‘Police are our father, hooliganism is a sin’ Raipur police took out a procession of goons

रायपुर। गुढ़ियारी रामनगर के युवक शंकर ठाकुर का अपहरण कर मंदिर हसौद में बेदम पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें प्रिंस बागड़े, अंकुश समेत ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाई‌। 15 जुलाई की रात मारपीट और मंदिर हसौद से 30 किमी दूर घायल शंकर को एनएच पर छोड़कर फरार हो गए थे। उनके मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस कर दिल्ली से पकड़ा गया।

इनके खिलाफ गुढियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है। दो दिन पहले इलाके के लोगों ने चक्का जाम और विधायक राजेश मूणत से मिलकर पुलिस की शिकायत की थी।

पुलिस ने चारो आरोपी के सिर पर पंचशिखा (हाफ मंडन) कर कान पकड़कर गुंडागर्दी पाप है पुलिस हमारी बाप को नारे लगाते हुए मूसलाधार बारिश में पैदल जुलूस निकाल कोर्ट तक लाए गए।

घटना बाद से आरोपी इधर उधर घुम रहे थे। इनकी पता तलाश के लिए तीन टीम बनायी गई थी। जेो आपसी समन्वय से तलाश कर रही थी। आरोपी मंदिर हसौद से फरार होकर उज्जैन, मथुरा, दिल्ली, कन्नौज, जबलपुर, कई जगह भाग रहे थे। इन टीमों ने आरोपियों का पीछा कर पकडा।

गिरफ्तार आरोपी

1. प्रिंस बागडे पिता रविन्द्र बागडे 23 वर्ष जनता कालोनी गुढियारी ।
2. अंकुश रहंगडाले पिता लक्ष्मण रहंगडाले 21 वर्ष चिरकुटी मंदिर गोंदवारा रोड गुढियारी ।
3. अनिल सिन्हा ऊर्फ बाबू पिता डरेवल सिन्हा 22 वर्ष गोगांव तालाब घिरपाट मंदिर के पास थाना गुढियारी रायपुर
4. ललित गौरे 24 वर्ष सा0 कृष्णा नगर गली नं0 3 थाना गुढियारी रायपुर

पुलिस की अपील : – आम जनता से अपील है कि इस तरह के घटना कही भी होने पर पुलिस को सूचना देकर सहयोग करे।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: