रायपुर। रेस्टोरेंट के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आशीष चौहान रेस्टोरेंट का कर्मचारी है, जो रेस्टोरेन्ट से छुटटी होने के बाद अपने दोस्त दया राम चौहान के साथ कमल विहार चौक डुमरतराई गये थे। वहां से घर आने के लिए निकले थे. इस दौरान रास्ते मे दो मोटर सायकल मे सवार तीन चार लड़के मस्ती करते दोनों का पीछा किए. जब मरीन ड्राईव तालाब के पास पहुंचे तो एक युवक ने दया राम चौहान को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। वही विरोध करने पर आरोपी ने आशीष चौहान और दया राम के साथ मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.