Trending Nowशहर एवं राज्य

Raipur News : धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने गौठान योजना से जुड़ने समाज जनों से किया आव्हान, समाज के भवन का किया उद्घाटन

धोबी समाज अपने हक के लिए जागृत रहेःविधायक

रायपुर ।धोबी समाज का महा अधिवेशन विधानसभा स्थित टेकारी में हुआ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक निधि से निर्मित सामाजिक भवन का उद्घाटन करते हुए विधायक अनीता शर्मा ने समाज के लोगों से अपने हक के लिए जागृत रहने का आव्हान किया उन्होंने कहा समाज के पैतृक व्यवसाय को हाथ से ना जाने दे कुछ बाहुबली और बाहरी लोग अपने लिए टेंडर जारी करवाते हैं जिससे पैतृक व्यवसाय करने वालों का हक मारा जाता है इसके लिए अगर हमें आंदोलन भी करना पड़े मुख्यमंत्री से मिलना पड़े तो हम समाज को साथ देंगे।

उन्होंने कहा समाज के उत्थान के लिए रजक कार बोर्ड का गठन मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा किया गया है अति शीघ्र बोर्ड अस्तित्व पर आएगा उन्होंने अतिक्रमण से बचाने समाज की शेष भूमि के चारदीवारी के लिए अगले वित्त वर्ष में आवश्यक राशि स्वीकृत करने की बात कही समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने अध्यक्षता करते हुए समाज जनों से गौठान योजना से जुड़ने का आव्हान किया।

योजना को नजदीक से देखने की आवश्यकता

इस योजना को नजदीक से देखने की आवश्यकता है इसमें सभी समाज का भला होगा बेरोजगारी दूर होगी अधिवेशन को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऊधो राम वर्मा, समाज के प्रदेश महासचिव मधु पवन निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, उपाध्यक्ष संतराम कन्नौजे, पार्षद उमा चन्द्रहास निर्मलकर, चार राज नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक, सरपंच खिलेंद्र वर्मा, परी क्षेत्रीय अध्यक्ष मंसाराम निर्मलकर, महासचिव हरीश चंद्र निर्मलकर, पंच सुशीला निर्मलकर, नरेंद्र निर्मलकर, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर निर्मलकर, भुजबल निर्मलकर, कुंभ निर्मलकर, मना राम निर्मलकर, राजेंद्र निर्मलकर, लखन निर्मलकर, मुकेश निर्मलकर,प्रभात सोनछत्रे,बलदाऊ,अर्जुन निर्मलकर,गिरवर निर्मलकर, संतोष निर्मलकर आदि ।

अधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी ने परिचय दिया

अनेक पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया समाज के प्रवक्ता अमन निर्मलकर ने बताया अधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी ने परिचय दिया जिसमें रिश्ते भी तय हो गए और कई लोगों के रिश्ते की बात चलने लगी कोविड-19 सहायता के नाम पर समाज के लोगों से धोखाधड़ी करने वाले पूर्व पदाधिकारी को समाज जनों की मांग पर सभी पदों से मुक्त किया गया और समाज के किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया अधिवेशन का संचालन प्रदेश महामंत्री हेमंत निर्मलकर, एवं होलू राम निर्मलकर, कर रहे थे आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर ने किया।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: