Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : “एक दौड़ झूलेलाल साईं के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

RAIPUR NEWS : Grand event of “A race in the name of Jhulelal Sai”

रायपुर। एक दौड़ झूलेलाल साईं के नाम इस कार्यक्रम का आयोजन आज बहुत ही भव्य तरीके से मरीन ड्राइव में सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीपक सतीजा द्वारा सिंधी गानों पर जुंबा कराया गया ,इस जुंबा में लोगों ने बहुत जोश के साथ डांस किया। यह जुंबा करीबन 1 घंटे तक चला इसके बाद झूलेलाल साईं की आरती और पूजन किया गया। इसके बाद आदरणीय श्रीचंद सुंद्रानी द्वारा दौड़ का शुभारंभ कराया गया जिसमें करीबन 1000 महिलाएं कई पदाधिकारी गण अन्य महिला संस्थाओं की अध्यक्ष और बच्चे शामिल थे।

इस दौड़ का शुभारंभ मरीन ड्राइव से घड़ी चौक तक किया गया पुनः सभी घड़ी चौक से मरीन ड्राइव उसके बाद सभी के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी महेश दरयानी जी सिंधी अकैडमी छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष राम gidlani , राजेश वासवानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के महिला विंग प्रभारी रमेश mirghani, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा महासचिव अंशिता मनुजा छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के महासचिव इंदर डोडवानी, और रायपुर के कई गणमान्य नागरिक पदाधिकारी शामिल हुए लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए ऐसा प्रस्ताव उन्होंने रखा ,यह कार्यक्रम हमारे इष्टदेव झूलेलाल साईं के जन्म उत्सव के पूर्व उनके प्रति अपनी आस्था और विश्वास का प्रतीक है इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिन सदस्यों ने अपना सहयोग दिया उन सभी का मोमेंटो से स्वागत और सम्मान किया गया छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा ने कहा कि वे आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे और उन्होंने सभी का हृदय से आभार व्यक्त कियाl

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: