RAIPUR NEWS : प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
RAIPUR NEWS: 30 railway stations of the state will be rejuvenated, passengers will get facilities
रायपुर। अमृत भारत स्टेशन स्कीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। इनमें रायपुर रेल मंडल के 17 समेत छत्तीसगढ़ के 30 स्टेशनों का कायाकल्प करने का काम किया जाएगा। स्टेशनों में यात्री केंद्रित सुविधाओं का विस्तार, उन्नयन के साथ आधुनिकीकरण होगा। यह काम छह अगस्त से चरणबद्व तरीके से शुरू करने की तैयारी है।
अमृत भारत स्टेशन स्कीम में छत्तीसगढ़ के ये रेलवे स्टेशन शामिल
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। इस योजना में रायपुर मंडल के रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, सरोना, मरोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, भिलाई नगर, बिल्हा, निपानिया, भाटापारा, हथबंद, तिल्दा नेवरा स्टेशन को शामिल किया गया है।
योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह योजना स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के क्रियांवयन पर आधारित है।
इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं से इतर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना है। इसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। स्टेशन पर नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना से देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करके उनको विकसित किया जाएगा।
यह होगा काम –
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में स्टेशनों तक पहुंचने में सुधार, मुफ्त वाई-फाई, वेटिंग रूम और शौचालयों जैसे जगहों को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्था भी इस मास्टर प्लान में शामिल किया गया है।
इसके अलावा स्टेशन के पास अवांछित संरचनाओं को हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जायगा। मानकीकृत साइनेज, पैदल मार्ग और सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था की जाएगी। योजना में महिलाओं और दिव्यांगों का भी ध्यान रखा गया है। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाएं जाएंगे।
इस योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफार्म का निर्माण सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर किया जाएगा।स्थानीय कला और सांस्कृतिक तत्वों से स्टेशन आदि को यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए सुसज्जित किया जाएगा।इन सारे कार्य को दक्ष पेशेवरों की सहायता से पूर्ण किया जाएगा।