RAIPUR FIRING NEWS : प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद में फायरिंग, क्राइम में नंबर-1 बना रायपुर …

RAIPUR FIRING NEWS : Firing due to love affair and land dispute, Raipur becomes number 1 in crime…
रायपुर। RAIPUR FIRING NEWS तेलीबांधा रिंग रोड पर उद्योग भवन के पास स्थित ‘कार सॉल्यूशन’ वाहन खरीदी केंद्र में गुरुवार रात प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विवाद के बीच एक आरोपी ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जसपाल सिंह रंधावा अपने पिता जरनैल सिंह रंधावा, चाचा हरप्रीत सिंह और अन्य परिजनों के साथ शाम करीब 7:15 बजे ‘कार सॉल्यूशन’ वाहन खरीदी-बिक्री केंद्र में पहुंचे थे। वहां उनकी मुलाकात कर्णवीर सिंह के भाई प्रभजोत सिंह और ट्रांसपोर्टर मदनजीत सिंह से हुई।
RAIPUR FIRING NEWS कर्णवीर और जसपाल के बीच किसी लड़की को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। इसी मामले में बातचीत करने के लिए सभी लोग वहां एकत्रित हुए थे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने पिस्टल और बंदूक निकाल ली।
हवाई फायरिंग और धमकियां
गुस्से में आए जसपाल सिंह ने अपनी डबल बैरल 12 बोर की बंदूक से हवा में दो फायर किए। उसके पिता जरनैल सिंह ने पिस्टल निकालकर धमकी दी कि यदि कर्णवीर को नहीं बुलाया तो सभी पर फायर कर देगा।
RAIPUR FIRING NEWS इस दौरान जसपाल के चाचा हरप्रीत सिंह ने बंदूक का मुंह ऊपर की ओर कर दिया, जिससे गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने देर रात ही चारों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद बना वजह
सूत्रों के अनुसार, जसपाल सिंह एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन उस युवती के कर्णवीर सिंह के साथ बढ़ती नजदीकियों से वह नाराज था। इसके अलावा जमीन विवाद को लेकर भी जसपाल को कर्णवीर और उसके परिवार से नाराजगी थी।
बुधवार को दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस भी हुई थी। गुरुवार को इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए सभी ‘कार सॉल्यूशन’ केंद्र पर मिले थे। लेकिन, बातचीत के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई और फायरिंग तक की नौबत आ गई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
RAIPUR FIRING NEWS घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एएसपी सिटी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया है।
फायरिंग के दौरान कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपियों से बंदूक और पिस्टल भी बरामद कर ली है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
तेलीबांधा पुलिस ने मामले में मदनजीत सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जरनैल सिंह (57), जसपाल सिंह (27), हरप्रीत सिंह (47) और अभिजोत सिंह (27) हैं।
RAIPUR FIRING NEWS पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
रायपुर में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। इस फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।