Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR ELECTION POSTER WAR : भाजपा ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश को चिढ़ाया …

RAIPUR ELECTION POSTER WAR: BJP teased Congress candidate Akash by releasing a poster…

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा ने अपने चुनाव अभियान में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” का नारा दिया है।

भाजपा के समर्थकों का दावा है कि उनकी पार्टी के सिर पर ही रायपुर दक्षिण का ताज सजेगा। इस उपचुनाव में दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

भाजपा का पोस्ट –

फर्क साफ है…

कांग्रेस का मंत्र – जाल बिछाओ ऐसे की हार जाए आकाश

भाजपा का मंत्र – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास

भाजपा के सिर पर ही सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: