CG MAHTARI STATUE REINSTALLED: Statue of Chhattisgarh Mahatari reinstalled in Raipur
रायपुर। राजधानी के वीआईपी चौक पर रविवार को उखाड़ी गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सोमवार को दोबारा स्थापित कर दिया गया है। इस घटना से आहत लोगों में अब संतोष का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो प्रारंभिक जांच में मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार को कुछ लोगों ने वीआईपी चौक के पास स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि “ऐसे कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
अब प्रतिमा के दोबारा स्थापित होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस कार्रवाई की सराहना की है।
