Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : पंडरी कपड़ा बाजार में 19 दुकानें सील, व्यापारियों का बाजार बंद आंदोलन !

RAIPUR BREAKING: 19 shops sealed in Pandri cloth market, traders close market protest!

रायपुर, 3 जून। पंडरी कपड़ा बाजार में ट्रैफिक बाधा को लेकर आज नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 19 दुकानों को सील कर दिया गया। ये सभी दुकानें भवन नक्शे और निर्माण नियमों के विरुद्ध सड़क की ओर गेट खोलकर व्यवसाय कर रही थीं, जिससे सड़क पर यातायात व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो रही थी।

कार्रवाई के दौरान निगम के ज़ोन कमिश्नर और नगर निवेश विभाग के अपर आयुक्त की उपस्थिति में दुकानों को सील किया गया। बताया गया कि पहले ही इन 19 दुकानदारों को दोतरफा शटर खोलने से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन समयावधि बीत जाने के बाद भी वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

इस कार्रवाई के विरोध में कपड़ा बाजार के सभी दुकानदारों ने सोमवार को बाजार बंद रखा। विरोध को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक पुरंदर मिश्रा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा की। व्यापारियों का कहना है कि बिना उन्हें सुने सीधी कार्रवाई करना अनुचित है और इसका समाधान वार्ता के जरिए निकाला जाना चाहिए।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जनहित और यातायात व्यवस्था की सुगमता के लिए की गई है, ताकि आम जनता को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

Share This: